उन्नाव की गंगाघाट नगर पालिका ‘Gangaghat Municipality’ ने गुरूवार 24 अगस्त को 756 घरों को गिराने का फरमान सुनात हुए कई मोहल्लों के लोगों को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मिलने के बाद से ही इन मुहल्लों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें :अवैध निर्माण मामले में सपा के एक और नेता पर चला MDA का डंडा

आक्रोशित मकान मालिकों ने किया राजधानी मार्ग जाम-

  • यूपी के उन्नाव जनपद में नगर पालिका प्रशासन ने आज 756 घरों को गिराने का नोटिस जारी किया है.
  • नगर पालिका गंगाघाट द्वारा कई मोहल्लों के लोगों को नोटिस दिया जा चूका है.

ये भी पढ़ें :SC के फैसले की धज्जी, भरी पंचायत में तीन बार कहा-तलाक़ 

  • नोटिस मिलने के बाद से ही इन मकान मालिकों में ख़ासा आक्रोश है.
  • इस दौरान नगर पालिका के नोटिस से नाराज़ लोग भारी संख्या में नगरपालिका के सामने जमा हुआ.
  • हजारो की तादात में जमा हुए इन लोगों ने नगरपालिका के सामने राजधानी मार्ग को जाम कर दिया है.

जाम लगाकर लोग लगा रहे पीएम मोदी सीएम योगी मुर्दाबाद के नारे-

  • उन्नाव ने 756 घरों को गिराने का गंगाघाट नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है.
  • जिससे नज़र लोगों ने  नगरपालिका के सामने राजधानी मार्ग को जाम कर दिया है.
  • इस दौरान ये लोग पीएम मोदी और सीएम योगी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
  • इस दौरान कुछ आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका गंगाघाट का घेराव भी किया है.
  • फिलहाल सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन अभी तक मौके पर नही पहुंचा है.

ये भी पढ़ें :सरकारी अनुदान से नहीं बल्कि सेवाभाव से चलती है यहाँ गौशाला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें