उत्तर प्रदेश में हुए कानपुररेल हादसे में सैंकड़ों लोगों से मारे गए थे और इसके बाद भी देश भर में लगातार रेल हादसे होते रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी रेलवे प्रशासन लगातार लापरवाही बरतता नज़र आ रहा है. ताज़ा मामला यूपी के उन्नाव जिले का है जहाँ आज फिर से रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.

उन्नाव में पटरी टूटने की सूचना से मचा हडकंप:

  • उन्नाव में रेल पटरी फैक्चर की वारदात नहीं रुक रही है.
  • ताजा मामला गंगाघाट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे गंगापुल का है.
  • रेलवे गंगापुल पर अप लाइन में फैक्चर की सूचना मिली.
  • टूटी पटरियों से रेल के गुजरने का सिलसिला चल रहा है.
  • जो कि हादसों को दावत देने का काम कर रहा है.
  • पैसेंजर समेत एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेन गुजर चुकी हैं.
  • जब फैक्चर की सूचना रेल विभाग को मिली तब हड़कंप गया.
  • आनन-फानन में गंगापुल पर मरम्मत के लिए रेल कर्मचारी पँहुचे.
  • कर्मचारियों का कहना है कि कंट्रोल से ब्लॉक मिलने के बाद बदली जाएगी पटरी.

नहीं थम रही रेलवे की लापरवाही:

  • रेलवे की डाउन लाइन में पटरियों में गैप फिर आया था.
  • कानपुर से लखनऊ को जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया था.
  • सभी ट्रेनों को 1 घण्टे लिए रोका गया था.
  • सभी ट्रेनें क्षतिग्रस्त पटरी पर दौड़ रही थीं.
  • ये लखनऊ-कानपुर रेलखंड के 109 नंबर पुलिया के पास का मामला था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें