Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव गैंगरेपः सपा ने गठित की 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव के ग्राम माखी की पीड़िता युवती के साथ की घटना के सम्बंध में जानकारी के लिए 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम गठित की। सपा का डेलिगेशन 11 अप्रैल को घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता से भेंट करेगा। इस महिला जांच दल में महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, जानकी पाल, रचना कोरी, रेनू बाला सभी महिला पदाधिकारी एवं महिलासभा के जिलाध्यक्ष प्रभा यादव शामिल हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक और बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रेप पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत पर 24 घंटे के अंदर डीजीपी से जवाब मांगा गया है। रेप पीड़िता की एफआईआर ना लिखने पर भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ऐतराज जताते हुए कारण पूछा है। मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को समुचित मदद मिले और शोषण ना किया जाए। मुख्य सचिव अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद की निगरानी खुद करें। पीड़िता के पिता की जुडिशल कस्टडी में मौत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 19 घावों पर भी मानवाधिकार आयोग ने जवाब पूछते हुए विस्तृत रिपोर्ट 4 हफ्ते में मांगी है।

पीड़िता ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार

उन्नाव में हुए गैंगरेप में विधायक के ऊपर आरोप लगने के बाद विधायक के दबंग भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता ने आज सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि विधायक के भाई द्वारा पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा गया था। उसके बाद पुलिस की मिलीभगत से जेल में डाल दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। जब यह घटना घटित हो गई तब जाकर प्रदेश प्रशासन नींद से जागी। जिसके बाद रेप पीड़िता के परिवार को डीएम ने मिलने के लिए बुलाया है।

पिता का हुआ अंतिम संस्कार

रेप पीड़ित के पिता की मौत के बाद सियासी मामला गरमा गया है। पीड़िता के पिता का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस से परिजन लाश लेकर निकले। जिसके बाद परियर घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः खिसकती राजनीतिक जमीन से हताश विपक्ष की दलित संवेदना महज फरेब – महेन्द्र

ये भी पढ़ेंः एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों के ई टेंडरिंग में हुए भ्रष्टाचार

Related posts

सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ: सीएम योगी!

Kamal Tiwari
7 years ago

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/एमपी एमएलए कोर्ट ने किया दोषमुक्त।

Desk
3 years ago

स्कूल में पढ़ाई के समय बारातियों के लिए बन रहा था भोजन

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version