Unnao :कानपुर में हिंसा के बाद पुलिस उन्नाव पुलिस अलर्ट,आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा/बलवा नियंत्रण हेतु किया गया अभ्यास –

आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित /भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। साथ ही समस्त सर्किल के पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधाकरी नगर के द्वारा दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है, की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें