वैसे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस की बेशर्मियों की कोई भी सीमा नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की बेशर्म पुलिस(Unnao police) ने इस बार ऐसा कारनामा किया है कि, खुद क्राइम मास्टर गोगो भी पानी मांग लेंगे। साथ ही इस पूरे कारनामे की सूत्रधार उन्नाव जिले की एसपी नेहा पांडेय हैं।

उन्नाव पुलिस ने 4 साल के मासूम को बनाया अपराधी(Unnao police):

  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस वैसे तो कारनामों में उस्ताद है लेकिन उन्नाव पुलिस ने इस बार बाजी मार ली है।
  • उन्नाव एसपी नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में उन्नाव पुलिस नए-नए अपराधियों की तलाश कर रही है।
  • इसी क्रम में उन्नाव पुलिस ने एक 4 साल के बच्चे को अपराधी बना दिया है।
  • उन्नाव पुलिस ने 4 साल के मासूम को जिसे ठीक से बोलना भी नहीं आता उसे अपराधी के श्रेणी में डाल दिया।
  • इतना ही नहीं उन्नाव के गंगाघाट थाने में बच्चे के खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया गया है।
  • ध्यान रहे उन्नाव पुलिस ने ‘शांतिभंग होने की आशंका’ में पाबन्द मुचलका किया है।

उन्नाव SP नेहा पांडेय पर एक्शन कब?(Unnao police):

  • एसपी नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में उन्नाव पुलिस नित नए आयाम चढ़ रही है।
  • 4 साल के बच्चे को अपराधी बना देना तो इसकी बानगी भर है।
  • उन्नाव एसपी नेहा पाण्डेय और उनकी पुलिस के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
  • जिसके बाद सवाल ये है कि, उन्नाव एसपी नेहा पांडेय पर एक्शन कौन लेगा और कब लेगा?

ऊंचे लोग, ऊंची पहुंच से ही बचते हैं(Unnao police):

  • एसपी नेहा पाण्डेय के उन्नाव जिले का कार्यभार संभालने के बाद से जिले में अपराध महंगाई की तरह बढ़ा है।
  • लेकिन उसके बावजूद ADG LO और आईजी भी आज तक एसपी नेहा पांडेय का कुछ बिगाड़ नहीं पाए हैं।
  • सरकार बदली लेकिन लेकिन नेहा पांडेय आज भी उन्नाव एसपी के पद पर कायम हैं।
  • अक्सर कई जगह सुना है कि, ऊंचे लोग, ऊँची पहुँच से बचते हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
  • जो एक 4 साल के मासूम दिमाग को ये सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि, वो एक अपराधी है।
  • योगी सरकार से बस एक ही सवाल है कि, 4 साल के मासूम के गुनाहगार पर एक्शन कब लिया जायेगा?

ये भी पढ़ें: रामभरोसे जिला छोड़ कप्तान भी पहुंचे बियर शॉप उद्घाटन कार्यक्रम में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें