उन्नाव: पत्रकार हत्याकांड मामले में निलंबित महिला दरोगा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोपहर टीम ने आरोपित महिला दरोगा को शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्दगी में दिया गया। उसके बाद मामले की विवेचना कर रहे क्राइम इंस्पेक्टर ने अभिलेख तैयार करवाने के बाद मेडिकल व कोविड जांच के लिए भेजा गया और उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में आरोपित महिला दरोगा को सीजीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जज ने निलंबित आरोपित महिला दरोगा को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शहर के एबीनगर मोहल्ला के रहने वाले पत्रकार सूरज पाण्डेय हत्याकांड मामले की एफएसएल टीम से जांच रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद तेजी पकड़ ली थी। रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या दुष्प्रेरणा के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मामला तरमीम किया था। बताया जा रहा है कि एसपी आनंद कुलकर्णी से गठित एसआईटी ने सोमवार की रात मामले की आरोपित महिला दरोगा सुनीता चौरसिया को पकड़ लिया था और सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी से बयान भी दर्ज किए गए।

मंगलवार दोपहर एसआईटी टीम ने आरोपित महिला दरोगा को विवेचक क्राइम इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पाण्डेय की सुपुर्दगी में दिया गया। उसके बाद विवेचक ने कोतवाली में कागजी लिखा पढ़ी कर आरोपित महिला दरोगा को मेडिकल व कोविड जांच के लिए भेजा। उसके बाद टीम सदस्यों की अभिरक्षा में उसे सीजीएम विराट श्रीवास्तव की कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था।

मृतक की मां ने महिला दरोगा व चालक पर हत्या का दर्ज कराया था केस।

12 नवंबर को पत्रकार सूरज का शहर के शराब मिल के पीछे रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन के खंभा नंबर 50/20 के पास शव पड़ा मिला था। मृतक की मां लक्ष्मी पांडेय ने महिला दरोगा सुनीता चौरसिया व महिला थाने के चालक अमर सिंह पर हत्या का केस दर्ज करवाया गया था।

मामले के तूल पकड़ने पर 18 नवंबर को एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच दोबारा जांच की। जांच रिपोर्ट में सुसाइड आने पर आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस शहर कोतवाली पुलिस से रविवार को तरमीम किया गया था।

टीम दरोगा एसपी के निर्देश को भी देता रहा धता
गठित एसआईटी में तैनात एक दरोगा से आरोपित महिला दरोगा की मंगलवार दोपहर तक तरफदारी में लगा रहा। सूत्रों की मानें तो तीन दिनों से आरोपित दरोगा को गोपनीय स्थान साथ में रह रही थी।

एसपी के निर्देश पर दोपहर तक दरोगा धता बता रहा और शहर कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर व विवेचक को आरोपित महिला दरोगा को सुपुर्दगी में नहीं किया। बताया जा रहा है कि दरोगा एक साल से अंडर ट्रांसफर होने के बाद भी जिले में ही तैनात है। काफी जद्दोजहद के बाद टीम ने आरोपित महिला दरोगा को मामले की विवेचना कर रहे क्राइम इंस्पेक्टर के सुपुर्द किया गया।

आरोपित चालक पुलिस की पकड़ से दूर।

हत्याकांड मामले में आरोपित महिला थाने का चालक अमर सिंह फरार चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपित अमर सिंह पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है। उधर, एसआईटी सदस्यों का कहना है कि जल्द ही आरोपित चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

रिपोर्ट: सुमित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें