खतौली में हुए भीषण रेल हादसे के बाद भी रेलवे की नींद नहीं खुल रही है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव (unnao railway track) में पटरी जर्जर पाए जाने की सूचना पिछले कई महीनों से विभाग को है, बावजूद इसके कोई स्थाई कार्य न होने से यहाँ हादसे का डर बना हुआ है.
https://youtu.be/nSRdFRmTfM0
उन्नाव में हादसे को दावत देती पटरियां:
- छमक नाली पुलिया से मगरवारा स्टेशन तक ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है.
- इस ट्रैक से धड़ल्ले से शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें गुजारी जा रही हैं.
- कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर उन्नाव में कई किलोमीटर तक 1700 से ज्यादा स्लीपर बुरी क्षतिग्रस्त है.
- लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेलवे सोया हुआ है.
- क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से हज़ारों पेन्ड्रॉल क्लिप गायब है.
- जबकि इसके रेलवे प्रशासन अंजान बना हुआ है.
- उन्नाव में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद भी रेलवे की लापरवाही एक और हादसे को दावत दे रही है.
- खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी.
- जिसमें उतरने के पीछे लापरवाही की बात रेलवे के अफसरों ने लगभग मान ली थी.
- इस हादसे में 23 लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी.
- वहीँ 203 लोगों के घायल होने की सूची भी जारी की गई थी.
- लेकिन रेलवे अभी भी अपनी हादसों से कोई सबक नहीं ले रहा है.