Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: एसडीएम ने किया खरीद केंद्रों का निरीक्षण,अब तक 1480 कुन्तल हुई खरीद।

उन्नाव : एसडीएम ने तहसील के दो धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों केंद्रों पर अब तक 1480 क्विंटल धान की खरीद मिली। शनिवार को एसडीएम राजेश चौरसिया मौरावां केंद्र पर पहुंचे, जहां 500 क्विटल खरीद मिली। केंद्र पर मौजूद किसानों से उन्होंने बात की, इसमें संतोषजनक स्थिति मिली।

वहीं, तुसरौर केंद्र के निरीक्षण दौरान 780 क्विंटल खरीद मिली है। एसडीएम ने केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत की। तुसरौर केंद्र पर आए किसान प्रमोद ने बताया कि उनका 160 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है। इस पर एसडीएम ने प्रभारी से पूछताछ की तो प्रभारी ने धान मोटा होने से मिल में नहीं लेने की बात कही।

एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप सभी धान खरीदे जाएंगे और प्रभारी को खरीद के निर्देश दिए। निरीक्षण में संसाधन पर्याप्त मिले। एसडीएम राजेश चौरसिया ने दोनों प्रभारियों को तेजी से खरीद करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, कस्बा भगवंत नगर में विपणन शाखा धान क्रय केंद्र में धान की 793 क्विंटल की खरीद हुई है। केंद्र प्रभारी कुमुद त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में मक्के की पैदावार बहुत कम होने के चलते अभी तक कोई खरीद नहीं हुई है।

इनपुट: सुमित

Related posts

जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक एक मकान में घुसा, घाटमपुर मार्ग की घटना हादसे में पिता-पुत्र की दबकर मौत कड़ी मशक्कत के बाद मलवे से निकाले गए शव, परिवार में चार सदस्य दो सुबह के वक्त घर के बाहर थे, पुलिस मौके पर. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

kumar Rahul
7 years ago

नगर निगम द्वारा साफ की गई सड़क पर मंत्रीजी ने चलाया झाड़ू

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version