खबर जौनपुर से है जहाँ कुह्ह अज्राजक तत्वों ने संत कबीर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरवार के समझाने तथा नयी प्रतिमा स्थापित करवाने के आश्वासन पर गांव का माहौल शांत हुआ.

क्या है पूरा मामला:

घटना जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शेखअशरखपुर गांव की है. जहाँ  बुधवार की रात अचानक अराजक तत्वों ने गांव के माहौल को खराब करने की नीयत से सन 1995 में स्थापित संत कबीर दास जी की प्रतिमा को तोड़ दिया।

जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना होने पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बरवार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

सन्त कबीर दास जी की नई प्रतिमा लगवाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर गांव वालों का गुस्सा शांत हुआ।

दो साल पहले भी किया गया था क्षतिग्रस्त:

गौरतलब है कि उक्त गांव में प्रधान सीता राम ने ग्रामीणों के सहयोग से सन 1995 में सन्त कबीर दास की प्रतिमा को स्थापित करवाया था। दो वर्ष पूर्व भी अराजक तत्वों ने उक्त प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

लेकिन गॉव के प्रधान सीताराम व ग्रामीणों ने सूचबूझ का परिचय देते हुए प्रतिमा की मरम्मत करवा दिया था।

बुधवार की रात पुनः अराजक तत्वों ने गॉव के माहौल को खराब करने के उद्देश्य से प्रतिमा को पश्चिम से पूर्व की तरफ घूम दिया। ऐसा करने से पहले से ही प्रतिमा का क्षतिग्रस्त हाथ खंडित होकर अलग हो गया।

प्रधान ने दिया नई प्रतिमा लगाने का सुझाव:

प्रधान सीताराम व ग्रामीणों के प्रस्ताव पर स्थापित स्थल से पच्चीस मीटर दूर सन्त कबीर दास की नयी प्रतिमा लगाने में सहयोग का भरोसा दिलाया।
फिलहाल थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरवार की सूझबूझ से जातीय वैमनस्यता की बात फैलाने वालों का सपना चकनाचूर हो गया।

जौनपुर से संवाददाता तन्मय बरनवाल की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जौनपुर स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें