लखनऊ. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन का खात्मा करने के लिए राष्ट्र के नाम अचानक संबोधन कर 500-1000 नोट पर बैन लगा दिया हो लेकिन इसका खामियाजा देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मोदी के बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक लिए गए निर्णय से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग सड़कों पर मोदी के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। देशभर में 40 हजार से ज्यादा शादियां हैं। 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का असर शादी-ब्याह के साथ-साथ कई जगहों पर दिखेगा। इसे लेकर सरकार के पास भी कोई जवाब नहीं है।

लोगों की जुबान पर कई अनसुलझे सवाल

  • 500-1000 के नोटों की बंदी के बाद लोगों की जुबान पर कई सवाल हैं इनका जबाव कहीं ढूंढे नहीं मिल रहा है। आप दो मिनट के लिए कहीं खड़े हो जाएं वहां पर तरह-तरह के सवाल सुनने को मिलेंगे।
  • मेरे पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं, इनका क्या होगा?
  • मैं एक दिन में कितने रुपये बैंक से बदलवा सकूंगा?
  • मुझे रुपयों की तत्काल जरूरत है मैं क्या करूं?
  • एटीएम से कितने रुपये एक बार में निकाल सकेंगे?
  • क्या सरकार ने कुछ छूट भी दी है?
  • मेरे पास कैश है। क्या यह शुक्रवार को जमा होगा?
  • चेक, ड्राफ्ट या ई-पेमेंट के जरिए लेन-देने होगा?
  • क्या मैं किसी दूसरे के नोट भी बदलवा सकता हूं?
  • दो दिन में अगर बड़े आयोजन हैं, जैसे शादी-ब्याह तो पैसे खर्च होंगे?
  • जिन्होंने शादी-ब्याह के खर्च के लिए पैसे निकाल रखे होंगे, उनका क्या होगा?
  • दो दिन बाद देवउठनी ग्यारस है। इस दिन देशभर में 40 हजार से ज्यादा शादियां हैं। लोगों ने हलवाई, टेंट वाले आदि को देने के लिए कैश घर पर रख रखा है। वो अब क्या करेंगे?
  • छोटी फैक्ट्रियों, कारखानों के मालिकों ने कर्मचारियों को बांटने के लिए सैलरी निकाल रखी है। वो पैसे भी एक साथ नहीं बदलवा सकेंगे। ऐसे में क्या कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं अटक जाएगी?
  • छोटे मजदूर जिनका कोई बैंक खाता नहीं है, वो अपनी पगार के बड़े नोट कहां बदलवाएंगे?
  • दिहाड़ी मजदूरों पर बड़ा असर पड़ेगा। क्या वे भूखे रहेंगे?
  • 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का असर शादी-ब्याह के साथ-साथ कई जगहों पर दिखेगा। इसे लेकर सरकार के पास भी कोई जवाब नहीं है।

बैंकों और डाकघरों में बदलवा सकते हैं नोट

  • आप 10 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक अपने-अपने बैंकों और डाकघरों में ये नोट जमा या बदलवा सकते हैं।
  • अगर आप 30 दिसंबर तक नोट नहीं जमा करवा पाते हैं तो आरबीआई के कार्यालयों में एक घोषणापत्र और पहचान पत्र पेश 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवाने की सुविधा मिलेगी।
  • शुरुआत में 4000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे।
  • 25 नवंबर से 4000 रुपये की सीमा में वृद्धि की जाएगी।

यहां इस तारीख तक लिए जायेंगे नोट

  • अस्पतालों, दवा की दुकानों (डॉक्टर का पर्चा दिखाकर), सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, सहकारी उपभोक्ता स्टोर व सरकार से मान्यता प्राप्त दुग्ध केंद्र पर 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक ये नोट लिए जाएंगे
  • फिलहाल बैंक जाकर आप एक दिन में 10 हजार और एक हफ्ते में 20 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे।
  • दिन भर में 2000 रुपये निकाल सकेंगे। फिर यह लिमिट बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी जाएगी।
  • नोट बदलते समय आपका पहचान पत्र देखा जाएगा। पूरी प्रक्रिया की विडियो रेकॉर्डिंग होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें