उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश का सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट डायल 100 महज 5 दिन में दम भरते दिख रहा है। ऐसा हम इसलिये कह रहें हैं क्यों कि अभी सिर्फ 5 ही दिन हुये हैं इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किये हुये और अभी से ही इसकी शिकायत आना शुरू हो गयी हैं।
- ताज़ा मामला मेरठ का है।
- मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बच्चा पार्क चौराहे पर ऑफिस से अपने घर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशो ने लूट पाट की और फिर वहां से फरार हो गये।
- पीड़ित महिला का कहना है कि वो रिक्शे से अपने घर जा रही थी।
- तभी बाइक सवार दो युवक बच्चा पार्क चौराहे पर पीछे से आए और उस का पर्स छीन लिया।
चौराहे पर खड़ी पुलिस बनी रही तमाशबीन:
- पीड़ित महिला के अनुसार चौराहे पर खड़ी पुलिस ने काफी शोर मचाने के बाद भी उसकी मदद नही की।
- बाइक सवार दोनों युवक बड़ी आसानी से पुलिस के आगे से निकल गए।
- पीड़ित महिला ने बताया कि यूपी 100 को फ़ोन करने के बाद भी उसे कोई रिस्पोंस नहीं मिला।
- डायल 100 पर जब पीड़ित ने दो बार फ़ोन मिलाया तो दोनों ही बार यूपी 100 की तरफ से आवाज नहीं आ रही कहकर फ़ोन काट दिया डायल 100 के कर्मचारियों ने।
लक्ष्मीकांत बाजपयी ने उठाये 100 सेवा पर सवाल:
- घटनास्थल पर पहुँचे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यूपी 100 पर सवाल उठाते हुये कहा कि ये गाड़िया जनता की सेवा के लिए कम और पुलिसवालों के परिवार वालो को घुमाने के काम में ज्यादा आएंगी।