जिले में आज कुल 14 नए कोरोना मरीज मिले

वाराणसी। आज जिले में पूर्वाहन तक 08 तथा सायं तक 06 सहित कुल 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।इनमें तीन महिला मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिली है वही अब आठ नए हॉटस्पॉट बनेंगे जिनमे बजरंग नगर कॉलोनी थाना मंडुआडीह, उल्फत बीवी कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, टिकरी थाना लंका, ठठरा कछवा रोड थाना मिर्जामुराद, नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, सिकरौल थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर होंगे।

ऑरेंज जोन में आये ये इलाके।

सोनारपुरा थाना भेलूपुर, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध, चंदुवा सट्टी थाना सिगरा तथा महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी थाना कैंट सहित 4 हॉटस्पॉट रेन रेड जोन से ऑरेंज जोन में आये

वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265

जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 26 रिपोर्ट में से 08 तथा सायं 57 प्राप्त रिपोर्ट में से 06 सहित कुल 83 प्राप्त रिपोर्ट में से 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 24 की मृत्यु हो चुकी है।

कुल कोरोना मरीजों की संख्या 666 के सापेक्ष 377 मरीज हुए स्वस्थ।

वही आज 13 इलाज करा रहे मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 666 हो गया है। जबकि 377 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इनपुट- विवेक 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें