अब यूपी की जनता भी उत्तर प्रदेश की विधानसभा में होने वाली कार्यवाही को ऑनलाइन देख सकेगी क्यूंकि अब उत्तर प्रदेश की विधानसभा ऑनलाइन होने वाली भारत की पहली विधानसभा बन गयी है।

सीएम अखिलेश ने सेंट्रल हॉल में ‘विधानसभा कार्यवाही’ डिजिटलाइजेशन का उद्घाटन:

  • सोमवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सेंट्रल हॉल में ‘विधानसभा कार्यवाही’ डिजिटलाइजेशन का उद्घाटन किया।
  • ‘विधानसभा कार्यवाही’ डिजिटलाइजेशन के उद्घाटन के बाद से ही 25 साल की ‘विधानसभा कार्यवाही’ अब ऑनलाइन हो गई है।
  • सदन में पूछे जाने वाले पहले दौर के सवालों को ऑनलाइन करने की व्यवस्था कर दी गयी है।
  •  इस डिजिटलाइजेशन के साथ सदन की कार्यवाही भी ऑनलाइन हो गयी है।
  • अब 1992 के बाद की सभी कार्यवाहियां डिजिटल होंगी।
  • उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कागजो का दौर अब गुजरे ज़माने की बात हो चुकी है।
  • विधानसभा अब नए लुक में पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रही है।

अखिलेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय भाषा और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का किया उद्घाटन

  • सीएम अखिलेश यादव की पहल के बाद विधानसभा का डिजिटलाइजेशन संभव हो पाया है
  • प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे की कड़ी मेहनत के बाद विधानसभा में सवालों से लेकर वोटिंग प्रोसीजर तक सब कुछ ऑनलाइन किया गया है।
  • अब सदन में विधायकों के सवाल-जवाब को इस डिजिटलाइजेशन होने के बाद ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
  • वर्ष 1952 से अब तक सदन की कार्यवाई का पूरा ब्योरा इस डिजिटलीकरण के अलावा जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
  • विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि विधानसभा सचिवालय में दोनो सदनों के सदस्यों का डिजीटल हस्ताक्षर लेगा।

सीएम अखिलेश यादव आज केजीएमयू में, कैंसर वार्ड का किया उद्घाटन !

  • इस डिजिटलीकरण में विधानसभा के हर सदस्य के हस्ताक्षर का विशिष्ट पासवर्ड जारी किया जाएगा।
  • इसके जरिए अब विधायक सदन में पूछे जाने वाले सवालों को अपलोड कर सकेंगे और उनके उत्तर भी देख सकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें