उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session) के दौरान आज दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. KGMU में आग और विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले पर सदन में खूब हंगामा हुआ. योगी सरकार के मंत्रियों ने हंगामे के बीच सफाई दी लेकिन कांग्रेस ने सीएम योगी से इस्तीफा भी माँगा.

बीजेपी सरकार ने नौकरी पर रोक लगाई: अहमद हसन

  • बजट पर चर्चा में विधान परिषद के नेता विपक्ष अहमद हसन का बयान आया.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ विकास का काम नहीं कर रही बाकी सब काम कर रही है.
  • सरकारी नौकरी करने वालों को तनख्वाह नहीं मिल रही है.
  • बीजेपी सरकार ने सरकारी नौकरी पर रोक लगा दी है.
  • 50 हज़ार लोगों को सरकार फ़ौरन नौकरी दे सकती है.
  • विधान सभा में मिले विस्फोटक पर भी उन्होंने बयान दिया.
  • उन्होंने कहा कि सरकार मुद्दे से भटकाना चाह रही है.
  • सरकार कह रही है विस्फोटक मिला है वो भी सपा विधायको की सीट पर.
  • तो क्या सपा के विधायक आत्महत्या करना चाह रहे थे.
  • 6 दिन हो गया सरकार भर्मित है , इस रिपोर्ट को तो 6 घंटे में आना चाहिए था.
  • 6 दिन हो गया आप सदन को भी कुछ नहीं बता सके.
  • बीजेपी सरकार ने भलाई का काम बंद कर दिया है.
  • सरकार संवेदनहीन,विकास विरोधी,किसान विरोधी,नौजवान विरोधी,और इंसान विरोधी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें