हंगामे के कारण विधानसभा (monsoon session) की कार्रवाही आगे नहीं बढ़ सकी. सुबह से ही विपक्ष ने लामबंद होकर सीएम योगी के भाषण को मुद्दा बनाते हुए वाक आउट किया था. लगातार विरोध के कारण सदन की कार्रवाही स्थगित करनी पड़ी.

हंगामे ने रोकी सदन की कार्रवाही:

  • विधान परिषद की कार्रवाही फिर शुरू थी लेकिन हंगामा होता रहा.
  • सपा सदस्यों ने परिषद में हंगामा शुरू कर दिया.
  • वेल में आकर कागज़ के पन्ने उड़ाए.
  • सपा सदस्य विधान परिषद वेल में आकर कर हंगामा करते रहे.
  • हंगामे के चलते विधान परिषद की कार्रवाही स्थगित कर दी गई.
  • कांग्रेस और सपा सदस्यों के हंगामे के चलते विधान परिषद स्थगित हो गई.
  • हंगामे के बाद सदन की कार्रवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

दोनों पक्ष मेरे लिए समान:

  • उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष मेरे लिए दोनों आदरणीय है.
  • विपक्ष सदन की कार्रवाही में हिस्सा ले, मुझे विश्वास है विपक्ष सदन में आएगा.
  • नेता विपक्ष का माइक बंद नही किया गया था.
  • आज विपक्षी दलों से निवेदन किया है कि विधायी कार्यों को सदन में पूरा कराएं.
  • नेता प्रतिपक्ष का माइक बन्द नही किया गया था और ऐसी कोई बात नहीं हुई.
  • वहीँ PETN पर उन्होंने कहा कि जब तक मैं पूरी रिपोर्ट ना जान लूं तब तक पदार्थ संदिग्ध ही है.
  • वहीँ सुरेश खन्ना ने भी विपक्ष पर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा और उदाहरण नेता विपक्ष ने पेश किए क्या वो संसदीय थे.
  • आज विपक्ष ने अपनी बात तो कही लेकिन हमारा पक्ष सुने बिना ही चले गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें