अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के आखिरी सत्र में शीतकालीन सत्र के दौरान बजट पेश करेंगे. अखिलेश यादव की सरकार शीतकालीन सत्र में कई विधेयकों को लेकर आएगी. वित्तीय वर्ष 2017-18 का अंतरिम बजट पेश किया जायेगा.

कई विधेयक होंगे पारित:

  • शीतकालीन सत्र के दौरान कई विधेयक पारित होने के आसार हैं.
  • यूपी विधान मंडल के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है.
  • इस दौरान विधानमंडल में अंतरिम बजट पेश किया जायेगा.
  • 22 दिसम्बर को विनियोग विधेयकों को पारित कराया जायेगा.
  • सदन में 21 और 22 दिसम्बर को सत्र चलाने की तैयारी की जा चुकी है.
  • 22 दिसम्बर को दोनों सदन में लेखानुदान होगा.
  • सदन में 2016-2017 के दूसरे अनुपूरक लेखानुदान की मांग भी की गई है.
  • लेखानुदान 5 महीने का पेश किया जायेगा.

विधानसभा सत्र में नोटबंदी,कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध पर हंगामे के आसार हैं. विधानमंडल के दी दिवसीय सत्र के दौरान अतीक अहमद का मुद्दा भी हंगामे का कारण बन सकता है. अखिलेश सरकार पर पहले ही भाजपा और बसपा ने अतीक अहमद को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. कृषि संस्थान, नैनी में हुई घटना के बाद अतीक अहमद को लेकर पार्टी को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. अतीक के मुद्दे पर विधानमंडल में सरकार और विपक्ष के आमने-सामने होने के आसार हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें