उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने झाँसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट पर की कार्रवाई:
- यूपी एसटीएफ ने झाँसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
- एजेंट का नाम एजाज खान है, जो कि दिल्ली के कमला मार्केट का रहने वाला है।
- एजाज का काम आईएसआई एजेंट्स को पैसा पहुंचाता था।
- गिरफ़्तारी के बाद एटीएस और अन्य एजेंसियां एजाज से पूछताछ कर रही हैं।
- इस आईएसआई एजेंट की गिरफ़्तारी के बाद से सूबे सहित पूरे देश में मौजूद अन्य आईएसआई एजेंट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है।
- गौतलब है कि, यूपी एसटीएफ को इस बात का इनपुट मिला था कि, पाकिस्तान से हवाला के जरिये यूपी के एक शख्स के पास पैसे पहुँच रहे हैं।
- पैसा यूपी से राजस्थान में गोवर्धन के खाते में जमा कराया जाता था।
- खाते में हर महीने 30 हजार रुपये जमा किये जाते थे।
- एजाज को यह पैसे जमालुद्दीन भेजता था।
- जिसके चलते जमालुद्दीन को 6 महीने से ट्रेस किया जा रहा था।
पहले भी पकड़ा जा चुका है आईएसआई एजेंट:
- गौरतलब है कि, यूपी एसटीएफ ने बीते 23 अगस्त को जमालुद्दीन को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
- जमालुद्दीन सूबे के गाजीपुर का रहने वाला है।
- सूत्रों के मुताबिक, जमालुद्दीन को सऊदी अरब के रास्ते पैसे उपलब्ध कराये जाते थे।
- जमालुद्दीन आईएसआई के लिए काम करने वालों को पैसे उपलब्ध कराना था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार