उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 देशी मुॅगेर निर्मित पिस्टल, 30 मैग्जीन एवं एक फोर्ड इण्डीवर गाड़ी बरामद करने का दावा किया है। बताया जा रहा है असलहों का यह जखीरा आगामी विधान सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया जा रहा था। एटीएस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी कर रही है।
चुनाव में खलल डाल सकते थे तस्कर
- उत्तर प्रदेश एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर के सलेमगढ़ से शाम करीब पौने पॉच बजे फोर्ड इण्डीवर को एटीएस टीम एवं कुशीनगर पुलिस ने रोका।
- इसमें टीम ने देवांश पाल सिंह उर्फ मंटू, शिव श्याम तिवारी निवासी टेढ़ीबाजार बलरामपुर, अनुभव तिवारी निवासी भण्डारखाना बलरामपुर, राज तिवारी उर्फ राजन निवासी बल्हुआ नगर बलरामपुर, विशाल कुमार गौतम उर्फ राजा निवासी गिरधरपुर जिला संतकबीर नगर हाल पता गदराव थाना नगर बलरामपुर को गिरफ्तार किया।
- जिनके कब्जे से 15 अवैध पिस्टल, 30 मैग्जीन बरामद हुए। सभी के खिलाफ धारा 3/25/35 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
- पुलिस महानिरीक्षक एटीएस ने बताया असलहों का यह जखीरा आगामी विधान सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था।