यूपी के कानपुर देहात जिले के पुखरायां और रूरा में हुए ट्रेन हादसों की आतंकी साजिश के तार भले ही बिहार के मोतिहारी से जुड़े हों लेकिन इन दोनों ही आतंकी घटनाओं को कानपुर से भी सीधा कनेक्शन था।

खुपिया एजेंसियां कर रहीं तलाश

  • रेल हादसे के बाद आतंकी घटना में शामिल जुबेर और राजू पटेल कानपुर में ही रुके थे।
  • घटना का मास्टरमाइंड नेपाल का ब्रिज किशोर गिरी था।
  • इसकी तलाश में कई टीम लगाई गईं हैं।
  • घटना के तार कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र हुई 8 जनवरी को हुई राजू खान की हत्या से भी जुड़े हैं।
  • जो बिहार के मोतिहारी का ही रहने वाला था।
  • उसकी हत्या दोनों आतंकी घटनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद की गई थी।
  • रेल हादसों की आतंकी साजिश के मास्टर माइंड ब्रिज किशोर गिरी और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले जुबेर और राजू पटेल हैं।
  • जिनकी तलाश एनआईए, यूपी एटीएस के अलावा कई खुफिया एजेंसियों और नेपाल पुलिस को भी है।

यह है घटनाक्रम

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट पिछले 21 नवंबर 2016 को सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं थीं।
  • इस भीषण ट्रेन हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी।
  • जबकि 350 से अधिक लोग घायल हो गए थे। खुफिया एजेंसियों और बिहार पुलिस का दावा है कि यह आतंकी साजिश थी।
  • इस पर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर आरोपितों की तलाश कर रही हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें