जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में गिरफ्तार कथित तौर पर आतंकी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस की टीम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई है. इस बात की जानकारी IG UP ATS असीम अरुण ने दी. बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप शर्मा की संलिप्तता कई मामलों में रही है. इस मामले में विशेष जानकारी के लिए ATS टीम जम्मू कश्मीर एवं मुजफ्फरनगर को रवाना हुई है.

ये भी पढ़ें :यूपी के छात्र ने किया ये बड़ा कारनामा!

शातिर लुटेरे से आतंकी बना संदीप-

  • उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर का आतंकी संदीप आज जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में गिरफ्तार किया गया.
  • बता दें कि मुज़फ्फरनगर नई मंडी का निवासी संदीप शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा बेहद शातिर लुटेरा रहा है.
  • संदीप यूपी और पंजाब में कई एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम दे चूका है.

ये भी पढ़ें :रायबरेली नरसंहार: ब्रजेश पाठक ने स्वामी को बताया हत्यारों का ‘संरक्षक’

  • यही नही संदीप हथियारों की लूट में भी शामिल रह चूका है.
  • इस दौरान संदीप आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ गया.
  • लश्कर से जुड़ने के बाद उसने अपना नाम संदीप से बदल कर आदिल रख लिया.
  • इस दौरान संदीप आतंकी संगठन लश्कर के कैम्प में रह रहा था.

ये भी पढ़ें :एपेक्स की नर्सिंग की छात्राओं के केस में आया नया मोड़!

  • जहाँ वो मुस्लिम धर्म के अनुसार 5 वक़्त की नमाज़ भी पढ़ता था.
  • इस बीच संदीप आज जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया है.
  • हालांकि इस मामले में ADG LO की माने तो संदीप का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नही मिला है.

ये भी पढ़ें :वीडियो: नशे में धुत दारोगा ने पिस्टल से फैलाई दहशत!

संदीप की भाभी को भी पुलिस ने लिया हिरासत में-

  • UP ATS के एक टीम कथित तौर पर आतंकी संदीप शर्मा निवास क्षेत्र मुज़फ्फरनगर के लिए भी रवाना हुई है.
  • बता दें कि संदीप का भाई प्रवीण, पिता रामकुमार शर्मा, माँ प्रेमवती और भाभी रेखा गांव मुस्तफा बाद के रहने वाले थे.

sandeep brother praveen sharma

  • ये लोग लगभग 10 साल पहले नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेड़ा रोड पर रह रहे थे.
  • लेकिन 8 साल पहले पिता की मौत के बाद यहाँ का मकान बेच कर ये लोग अंकित विहार में रहने लगे थे.
  • प्रत्यक्ष दर्शी की माने तो संदीप बहुत कम पढ़ा लिखा और खुरापाती किसम का था.
  • जोकि 7,8 साल पहले जम्मू चला गया था.
  • बता दें कि संदीप की गिरफ्तारी के बाद उसकी भाभी रेखा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:हमारी देशभक्ति ही हमारी पहचान है- सीएम योगी!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें