लख़नऊ। कानपुर शेल्टर होम मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार को सस्पेंड किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सरकार ने अजीत कुमार को अपने कर्तव्यों के निर्वहन और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचना को फैलने से रोकने में असफल रहने पर निलंबित किया है।

बता  दें कि बालिका संरक्षण गृह में 57 बालिकाओं के कोरोना संक्रमित और 7 युवतियों के गर्भवती पाए जाने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। वहीं, राज्य महिला आयोग ने भी कानपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी।वही इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें