यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। इसका असर नकलची छात्रों पर साफ नज़र आ रहा है। सिर्फ नकल के भरोसे परीक्षा पास करने की जुगत में बैठे परीक्षार्थियों द्वारा लगातार परीक्षाएं छोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं।
निरिक्षकों की कड़ाई के चलते नकलची गायब
- राजधानी लखनऊ में निरीक्षकों और बोर्ड की कड़ाई का असर दिख रहा है।
- बुधवार को हाईस्कूल कम्प्यूट और इंटमीडिएट में कृषि विज्ञान व मनोविज्ञान, शिक्षा-शास्त्र एंव तर्कशास्त्र का पेपर था।
- जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक इन परीक्षाओं में कुल 4280 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
- लेकिन बुधवार को दो पालियों में हुए परीक्षा में 133 परिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
- वहीं परीक्षा के दौरान सचल दल ने 35 परीक्षा केंद्रों को निरीक्षित किया,
- इस दौरान कोई भी छात्र नकल करते नहीं पकड़ा गया।
- हालांकि इनमें ऐसे परीक्षार्थी ऐसे भी शामिल हैं, जो व्यक्तिगत कारणों से परीक्षा देने नहीं पहुंचें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#board exams
#up board 10th 12th exam
#UP Board Exam
#up board exam 133 students
#up board exam 133 students left exams
#up board exam 2017
#UP Board Exam 2017 Results
#up board exam center location
#up board exam date sheet
#UP Board Exam lucknow
#UP Board examination
#up board intermediate 2017 scheme
#परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा
#यूपी बोर्ड परीक्षा
#यूपी बोर्ड परीक्षा 2017
#यूपी बोर्ड परीक्षा निरीक्षक
#यूपी बोर्ड पेपर