उत्तर प्रदेश में शिक्षा के नाम पर छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संतकबीर नगर में आज सुबह यूपी बोर्ड परीक्षा 2016 की इंटर के छात्रों की उत्तर पुस्तकाएं सड़क पर बिखरी हुई मिलीं। इतनी बड़ी लापरवाही के चलते एक बार फिर यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् सवालों के घेरे में है।

ये उत्तर पुस्तकाएं संतकबीर नगर के ग्राम पंचायत में नन्दौर बंसी मार्ग पर एक स्थानीय समाचार पत्र विक्रेता दिलीप कुमार को मिलीं। सड़क पर उत्तर पुस्तकायें मिलने पर दिलीप ने इसकी सूचना सांथा पुलिस थाने को दी।

हाल ही में हुई यूपी बोर्ड परीक्षा की ये 35 उत्तर पुस्तकाएं इंटर के जीव विज्ञान के सेकंड पेपर की हैं, जो सहारनपुर स्थित महाराज सिंह इंटर कॉलेज की हैं। इन्हें जांचने के लिए भेजा गया था। सड़क पर अनुक्रमांक- 4031454, 4031435,364, 336, 449, 413, 401, 403, 399, 400, 379, 450, 448, 365, 366 और 368 सहित 35 उत्तर पुस्तकाएं मिलीं हैं, जिनके वहाँ गिरने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं इस साल 19 फरवरी से 23 मार्च के सम्पन्न हुई हैं । 10वीं का रिजल्ट 20 मई तथा 12वीं का रिजल्ट 27 मई को घोषित कर दिया जाएगा। ये निर्णय माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिए गए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें