यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने वाली है। दसवी और बारहवीं के छात्रों में परीक्षा को लेकर काफी तैयारियां चल रही है। लेकिन यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाएं गए सेंटरों पर अभी तक सभी निरक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते परीक्षाओं के बीच परेशानी भी खड़ी हो सकती है।

निरीक्षकों को कार्यमुक्त नहीं कर रहे विद्यालय

  • यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल तक होने वाली है।
  • जनपद में परीक्षाओं को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र, इलाहाबाद के निर्देश के अनुसार संपन्न कराने की तैयारी चल रही है।
  • निर्देश के आधार पर तमाम सेंटर बनाए गए हैं, जहां विभिन्न शिक्षकों को निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
  • हालांकि कई विद्यालय द्वारा निरक्षक बनाए गए शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने के मामले भी सामने आ रहे हैं।

उठाया कड़ा कदम

  • जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने निरक्षकों को मुक्त न करने के मामले पर संज्ञान लिया है।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षकों को फौरन कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किये गए हैं।
  • साथ ही निरीक्षकों को 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने को कहा गया है।
  • ऐसा नहीं होने पर विद्यालय और शिक्षकों (निरीक्षक) के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की गई है।
  • उमेश कुमार के अनुसार निर्देश का पालन न करने वालों पर,
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद के विनियम 108 और 109 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
  • साथ ही परीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा काम में लापरवाही करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें