उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत शुक्रवार 7 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का 19वां दिन है। जिसके तहत 19वें दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की अगली परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। गौरतलब है कि, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं।

प्रतापगढ़ में गणित का पेपर लीक:

  • सूबे के प्रतापगढ़ में एक बार फिर बोर्ड पेपर आउट होने की खबर से हड़कम्प मच गया है।
  • जानकारी के मुताबिक, सेकंड पाली की सॉल्वड कॉपी 500-500 रूपये में बिक रही है।
  • 2 बजे होने वाले इंटरमीडिएट के गणित-2 की सॉल्वड कॉपी बिक रही।
  • इससे पहले रसायन और गणित प्रथम प्रश्नपत्र आउट हो चुका है।
  • रायबरेली के लालगंज इलाके में सॉल्वड पेपर खुलेआम बिक रहा है।

परीक्षा प्रश्न-पत्र:

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है।
  • जिसके तहत शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 19वां दिन है।
  • इस दिन इंटरमीडिएट कक्षा के संस्कृत प्रथम प्रश्न-पत्र विषय की परीक्षा हो रही है।
  • इसके साथ ही इंटरमीडिएट के गणित और गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें