उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत बुधवार 19 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का 24वां दिन है। जिसके तहत 24वें दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की अगली परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। गौरतलब है कि, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं।

बागपत में बिक रहा अंग्रेजी का पेपर, व्हाट्सएप्प पर वायरल:

  • सूबे के बागपत में अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र लीक हो गया है।
  • गौरतलब है कि, 2 बजे से होनी है परीक्षा।
  • साथ ही लीक पेपर व्हाट्सएप्प पर वायरल हो रहा है।
  • पेपर 300 से लेकर 1000 रुपये में बेचा जा रहा है।
  • बागपत डीएम ने जांच के आदेश दिए।

प्रतापगढ़ में अंग्रेजी का पेपर लीक:

उन्नाव में बड़ी चूक:

  • बोर्ड परीक्षा के 24वें दिन बड़ी चूक सामने आई है।
  • उन्नाव में परीक्षा के दो दिन पहले ही पेपर खुल गया।
  • इंटर के संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र का बण्डल खुला मिला।
  • यह परीक्षा 20 अप्रैल को होनी है।
  • डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।
  • मामला बीघापुर थाने के दयानन्द इंटर कॉलेज का है।

परीक्षा प्रश्न-पत्र:

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है।
  • जिसके तहत बुधवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 24वां दिन है।
  • इस दिन इंटरमीडिएट कक्षा के भूगोल विषय के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा हो रही है।
  • इसके साथ ही इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें