बिहार बोर्ड परीक्षा परिणामों में टॉप करने वालों छात्रों को लेकर बहस शुरू हुई थी वो यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद फिर तूल पकड़ रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

यूपी के 87 टॉपर्स में 5 बलिया के इसी कॉलेज से:

  • यूपी के एक जिले बलिया में टॉपर को लेकर बहस शुरू हो गई है.
  • तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज गरौरा, पटोई, बलिया के 11 छात्र बलिया टॉपर में हैं.
  • 15 में 11 छात्रों के जिले में टॉप करने के बाद इस स्कूल को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई हैं.
  • इसी स्कूल की सुधा कुमारी गुप्ता ने 95% अंकों के साथ सूबे में 5वां स्थान प्राप्त किया है.
  • यूपी के 87 टॉपर्स में 5 बलिया के इसी कॉलेज से हैं.

परीक्षा परिणाम पर उठे सवाल:

  • तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज गरौरा, पटोई, बलिया के परिणामों को देखते हुए सवाल उठने लगे हैं.
  • चर्चा हो रही है कि कहीं ये बिहार बोर्ड की तर्ज पर यूपी में भी तो टॉपर्स का रैकेट नहीं है.
  • हालाँकि टॉपर्स का रैकेट का हाथ होने के प्रमाण अभी नहीं मिले हैं.
  • जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हो सकता है कि कॉलेज के छात्र होनहार हो.
  • रमेश कुमार सिंह ने कहा कि फिर भी किसी प्रकार की संदेह की स्थिति में जाँच का विकल्प खुला है.
  • एक ही कॉलेज के छात्रों का दबदबा होने के कारण ये कॉलेज अचानक चर्चाओं में आ गया है.

जिस प्रकार परीक्षा के दौरान नक़ल माफिया हावी रहे और खुलेआम नक़ल महोत्सव चल रहा था, उसे देखते हुए परीक्षा परिणामों को लेकर संदेह जताए जा रहे हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें