यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। दसवीं की परीक्षाएं आज से लेकर 1 अप्रैल और इंटरमीडिएट की आज से 21 अप्रैल के बीच होंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। सुबह 7:30 बजे से 10:45 बजे तक दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे के बीच परीक्षाएं होंगी। बता दें कि इस बार बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 34,04,715 और इंटरमीडिएट में 26,56,319 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों के 11413 केंद्रों पर होगा।

लखनऊ में 150 परीक्षा केंद्रों बनाएं गए

  • यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से लखनऊ में 150 केंद्रों पर शुरू होगी।
  • हाईस्कूल का पहला पेपर प्रारंभिक हिंदी का है जिसकी परीक्षा सुबह 7:30 बजे होगी।
  • वहीं इंटर में पहले दिन सुबह 7:30 सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी,
  • जबकि दोपहर 2 से 5 बजे के बीच हिंदी की परीक्षा होगी।
  • सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर इस बार ऑब्जर्वर भी रखे गए हैं।

    समस्या होने पर करें फोन

    • परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी है।
    • कंट्रोल रूम के 0522-2254479 व डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457262 पर संपर्क किया जा सकता है।
    • डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 11 अतिसंवेदनशील और 28 संवेदनशील केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
    • इन पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
    • वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें