यूपी बोर्ड(up board) परीक्षा 2017 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी देवी, श्रुति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, नवनीत तीसरे स्थान पर हैं। वहीं प्रियांशी तिवारी ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर इंटरमीडिएट में टॉप किया है।
हाई स्कूल में टॉप करने वाली तेजस्वी को अपने भविष्य को लेकर फ़िक्र नहीं है. जी हाँ, ये हैरान करने वाली बात है लेकिन इसके पीछे कारण भी ऐसा ही कुछ है.
बहुत पढ़ाई करना चाहती है तेजस्वी:
- जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर, फतेहपुर की छात्रा है तेजस्वी.
- वो इसी मोहल्ले में रहती भी है. तेजस्वी के पिता शिवशरण विश्वकर्मा विहिप के जिलामंत्री हैं.
- सुबह 4 बजे उठाकर तेजस्वी पढ़ने लगती हैं.
- रात को 10 बजे वो सो जाती है.
- साधारण सी दिनचर्या में पढ़ने के अलावा तेजस्वी के पास कुछ नहीं है.
- वो कहती है कि भविष्य की अभी कोई चिंता नही है.
- बस वो बहुत पढ़ना चाहती है.
- तेजस्वी कहती है कि वो शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहती है.
- यानी पढ़-लिखकर वो एक टीचर बनना चाहती है.
तेजस्वी की सफलता से पूरा क्षेत्र गदगद है. परिवार के लोगों के अलावा गाँव के लोग भी खुश है. उनका कहना है कि तेजस्वी ने पूरे इलाके का मान बढ़ाया है.