उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट और उत्तरप्रदेश केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एशोसिएशन ने 28 सितम्बर को भारत बन्द का आवाहन किया है।

  • ऑनलाइन दवा का व्यापार बन्द करना,फार्मासिस्ट की समस्याओं का समाधान सहित विभिन्न मांगों को लेकर ये लोग भारत बंद कर रहे हैं।
  • केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के अनुसार, मुजफ्फरनगर में भारत बन्द को पूरा समर्थन रहेगा।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=NzC7wgcHFQ8″ controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें