चाहे मीटिंग में पुलिस वालों को ही जेल भेजने की बात हो या फिर डीएम को उल्टा टांग देने की बात, प्रमुख सचिव का पद संभालने के बाद से ही ‘दीपक सिंघल’ अपने अड़ियल एवं बेबाक स्वभाव के लिए चर्चा में रहे हैं। पर मामला यहीं रुकता हुआ नहीं दिख रहा, अफसरों के बाद सिंघल ने खुद मुख्यमंत्री की क्लास लगा दी, तो अब शायद ही कोई हो जो उनके साथ मंच पर जाना चाहे।

क्या है पूरा मामला:

  • दरअसल पत्नी डिम्पल समेत अखिलेश यादव संगीत नाट्य अकादमी में कन्या विद्या धन बांटने के कार्यक्रम में शरीक हुए थे
  • कार्यक्रम में दीपक सिंघल भी मौजूद थे, और भाषण के दौरान वो कुछ ऐसा बोल गए कि वहां मौजूद सभी भौचक्के रह गए
  • दरअसल सिंघल के भाषण के दौरान पूर्व चीफ आलोक रंजन और मुख्यमंत्री आपस में बातें कर रहे थे
  • सिंघल उन्हें टोकते हुए बोले “सलाहकार साहेब, मेरी बात सुनिये, बात तो होती रहेगी, इधर ध्यान दीजिये”
  • हालांकि अगले ही पल बात मैनेज करने के लिए सिंघल ने मजाकिया अंदाज़ में कहा “सीएम साहेब कहते रहते हैं, मैं कुछ ज्यादा ही बोलता हूं”

अड़ियल रवैये के लिए महशूर हैं सिंघल

  • दीपक सिंघल अपने बड़बोलेपन और बेबाकी के लिए अफसरों में मशहूर हैं
  • कहते हैं दीपक सिंघल को ‘शिवपाल यादव’ का ख़ास आशीर्वाद प्राप्त है
  • पब्लिक डोमेन में ऐसी बातें करने वाले सिंघल बंद कमरे में क्या क्या नहीं कहते होंगे?

अब मामला तो छोटा सा ही है, पर संदेश बड़ा देता है। अफसर तो अफसर, क्या अब खुद मुख्यमंत्री भी ‘चीफ’ साहब के आगे बेबस हैं?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें