उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा. वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. जबकि बलिया में भी आज ही मतदान हो रहा है.

उपेन्द्र तिवारी ने किया मतदान:

  • उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय के दूसरे चरण का चुनाव बलिया में शुरू हो चुका है.
  • व्यवस्थाओं को जांच ने के लिए जिलाधिकारी बलिया सुरेन्द्र विक्रम सिंह पुलिस लाइन के बूथ न0 86 पहुंचे थे.
  • जहां डीएम ने कहा कि बलिया 259383 मतदाता आज मतदान करेंगे.
  • जिसमे 141599 पुरुष व 117784 महिला मतदाता है.
  • 2 नगरपालिका व 8 नगरपंचायत में 115 मतदान केंद्र व 387 बूथ बनाये गए है.
  • सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
  • अति संवेदनशील प्लस बूथों पर ड्रोन कैमरे व वेब कैमरे से निगरानी की जा रही है.
  • इसी बूथ पर प्रदेश के मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सुबह साढ़े सात बजे अपना मतदान किया.
  • मत देने के बाद मीडिया से मुखातिब होने के बाद मंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सर्वाधिक सीटे बीजेपी के खाते में आएगी.
  • मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में 360-70 सीटे जितने की भविष्यवाणी भी की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें