उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 1 अप्रैल से पूर्व सरकार के कामों की जांच के आदेश देने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत योगी सरकार ने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

गोमती रिवरफ्रंट की जांच के आदेश:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की जांच के आदेश दिए हैं।
  • जिस क्रम में सबसे पहले अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स गोमती रिवरफ्रंट की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
  • आदेश के मुताबिक 45 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही गयी है।
  • इसके साथ ही पारदर्शिता के लिए यह जांच हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में की जाएगी।
  • गौरतलब है कि, गोमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट्स की लागत कुल 1437 करोड़ रुपये है।

45 दिन में सौंपी जाए रिपोर्ट:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवरफ्रंट की जांच के आदेश दिए हैं।
  • साथ ही 45 दिनों के अन्दर जांच की रिपोर्ट सौंपने की बात भी कही गयी है।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी इस बात की भी जांच कराना चाहता हैं कि, पैसों का आवंटन कैसे किया गया।
  • कंपनियों को किस आधार रिवरफ्रंट का काम सौंपा गया।
  • गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री योगी ने रिवरफ्रंट का दौरा किया था।
  • जिसमें उन्होंने बिना गोमती की सफाई के पहले रिवरफ्रंट क्यों बनाया गया की बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें