Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मां पीतांबरा के दर्शन करने मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर हैं। वृहस्पतिवार की सुबह मध्य प्रदेश के दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ पहुंचे। सीएम योगी ने बगलामुखी देवी की पूजा-अर्चना की। सीएम योगी के दतिया प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सीएम योगी के पहुंचते ही जिला प्रशासन के अधिकारी और बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद योगी ने गुरुवार सुबह दतिया में बगलामुखी मंदिर में मां पीताम्बरा शक्तिपीठ के दर्शन किए। उनका मंदिर के कोषाध्यक्ष हरिराम सावला ने सम्मान भी किया। वहीं, शहर के समाजसेवी भांडेर से मोठ रोड को बनाने के लिए लोग उनको ज्ञापन भी सौंपेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं इस मंदिर में अनुष्ठान

बता दें कि दतिया की पीतांबरा पीठ की राजनेताओं में खासी महत्ता रही है। यही कारण है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी, विजयाराजे सिंधिया सहित अमित शाह, राजनाथ सिंह भी यहां आकर विशेष अनुष्ठान कर चुके हैं। अमित शाह और राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले यहां आए थे।  अब सीएम योगी का पीतांबरा पीठ जाना राजनीतिक हमलों से निपटने से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल मां पीतांबरा को राजसत्ता की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है और इसी रूप में भक्त उनकी आराधना करते हैं। राजसत्ता की कामना रखने वाले भक्त यहां आकर गुप्त पूजा अर्चना करते हैं। यही नहीं मां पीतांबरा को शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी भी माना जाता है। यहां तक कि देश पर संकट आया तब भी यहां विशेष पूजा का महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि इससे देश पर आया संकट टल जाता है।

राजकीय मेडिकल कालेज चित्रकूट का करेंगे निरीक्षण

जहां से सीएम जालौन, ललितपुर, चित्रकुट दौरे पर रवाना हो जाएंगे। जहां से वह राजकीय हेलिकाप्टर द्वारा 11:40 पर ललितपुर पुलिस लाईन के हेलिपैड पर उतरेंगे। ललितपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद हेलिकाप्टर द्वारा चित्रकूट पंहुचेंगे। वहां जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और चित्रकूट में ही रात्रि विश्राम करेंगे।13 अप्रैल को सीएम योगी विभिन्न विभागों का चित्रकूट में ही निरीक्षण करेंगे, जहां से वह हेलिकाप्टर द्वारा जालौन पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जहां वह विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद वह हेलिकाप्टर के द्वारा लखनऊ के लामार्टिनियर कालेज के ग्राउड में पहुंचेंगे।

एक दिन पहले पहुंचेंगे सुरक्षकर्मी और एनएसजी कमांडो

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की गई है। जिसके तहत 20 सुरक्षाधिकारी/सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ 6 एनएसजी कमांडो एक दिन पूर्व ही पहुंच जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेषक, मुख्यमंत्री के निजी सचिव भी मौजू रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी का ब्लड ग्रुप एबी पाॅजीटीव है।

ये भी पढ़ेंः विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के विरोध में भाजपा सांसदों ने किया उपवास

ये भी पढ़ेंः केजीएमयू में कैल्शियम की जगह मरीजों को खिलाई जा रही खड़िया

Related posts

सीतापुर: बालू की तस्करी रोकने पर मिला रिटर्न गिफ्ट!

Nitish Pandey
7 years ago

अमेठी: बोरे में भरकर बाग में फेंका गया गोमांस

Srishti Gautam
6 years ago

सण्डीला:किशोरी के साथ दो बार दुष्कर्म करने व दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार

Desk
3 years ago
Exit mobile version