Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

त्रिपुरा में वाम मोर्चा सरकार पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने वामपंथी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को कर्णाटक, हिमाचल और गुजरात के बाद त्रिपुरा में प्रचार के लिए उतारा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा में वामपंथी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मार्क्‍सवादियों को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा में वामपंथी सरकार पर बरसे:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव मिले, बीजेपी सरकार में किसी से भेदभाव नहीं होता है. केंद्र-राज्य सरकार एक हो तो विकास तेजी से होगा. इस कारण योजनाएं अच्छे से लागू होती रहती हैं. उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का विकास से वास्ता नहीं है. केंद्र सरकार की योजना में सरकार बाधक बन रही है. यहां के गरीबों को कोई आवास नहीं मिला. पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला.

मतदाताओं से की अपील, मार्क्‍सवादियों को सत्ता से बाहर करें

त्रिपुरा में माकपा की अगुआई वाली वाम मोर्चा सरकार पर जनता को बुनियादी सुविधाओं से दूर रखने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से सत्ता से बेदखल करने की अपील की. उन्होंने वाम मोर्चा सरकार पर कमजोर शासन का भी आरोप लगाया और कहा कि राज्य के आम लोग जो सत्ताधारी पार्टी के समर्थक नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है.

बीजेपी की सरकार बनाने की अपील

भाजपा नेता ने उत्तरी त्रिपुरा में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रिपुरा की जनता को बुनियादी सुविधाओं से महरूम रखा गया है. यहां की कम्युनिस्ट सरकार ने गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनने का कोई अवसर मुहैया नहीं कराया है. आखिर लोग क्यों उन्हें लंबे समय तक सत्ता में बनाए रखें? मार्क्‍सवादियों को सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए.

Related posts

BRG इण्टर कालेज सूरतगंज में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने प्रथम पाली में प्रारंभिक गणित की परीक्षा में एक व्यक्तिगत परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा, पकड़े फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डीएम के निर्देश पर गठित बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर मँझनपुर तहसील के सरसावा ब्लॉक के बिना मान्यता के चल रहे तीन विद्यालय सीज किये गए, अगर दुबारा स्कूल चला तो प्रबंधक के खिलाफ एक लाख होगा जुर्माना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ: सपा बसपा गठबंधन संयुक्त रूप से यूपी में करेंगे 11 रैलियां 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version