Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

UP : वाराणसी में कोरोना मरीजों में हुआ इजाफा आज मिले 25 नए मरीज़

corona

corona

जिले में मिले 25 नये कोरोना संक्रमित मरीज ।

16 मरीज हुए डिस्चार्ज एक्टिव मरीजों की संख्या 265।

जबकि आज कोरोना का इलाज करा रहे 16 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 652 हो गया है। जबकि 364 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना के मामले मिलने बाद ये हुए नए हॉटस्पॉट।

आदर्श नगर थाना मंडुआडीह, झूलेलाल शिवपुरवा थाना सिगरा, गायत्री नगर कॉलोनी थाना रामनगर, जामनगर कॉलोनी जेल रोड थाना शिवपुर, कर्मवीर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, भगवती नगर कॉलोनी ब्लॉक ए सुसुवाही थाना लंका, गुरुद्वारा गली थाना रामनगर, भंसाली भवन ऑपोजिट रामाश्रय नर्सिंग होम थाना मंडुआडीह, मुलुनकापुर थाना मिर्जामुराद, भोगावीर थाना लंका तथा सराय गोवर्धन थाना चेतगंज होंगे नये हॉटस्पॉट।

वर्तमान में एक्टिव 180 हॉटस्पॉट,

आज आदर्श नगर थाना मंडुआडीह, झूलेलाल शिवपुरवा थाना सिगरा, गायत्री नगर कॉलोनी थाना रामनगर, जामनगर कॉलोनी जेल रोड थाना शिवपुर, कर्मवीर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, भगवती नगर कॉलोनी ब्लॉक ए सुसुवाही थाना लंका, गुरुद्वारा गली थाना रामनगर, भंसाली भवन ऑपोजिट रामाश्रय नर्सिंग होम थाना मंडुआडीह, मुलुनकापुर थाना मिर्जामुराद, भोगावीर थाना लंका तथा सराय गोवर्धन थाना चेतगंज सहित नए 11 हॉटस्पॉट बनाये गये। इस प्रकार अब तक 311 हॉटस्पॉट में से 150 रेड जोन में, 30 ऑरेंज जोन में तथा 131 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 180 हैं।

इनपुट- विवेक/अविनाश

Related posts

अखिलेश यादव ने प्रदेश के अफसरों की दी कानून व्यवस्था मजबूत करने की नसीहत

Ishaat zaidi
8 years ago

BJP के बागी प्रत्याशी ने हनुमान जी को चुनाव में उतारा.

kumar Rahul
7 years ago

चोरी की मोटर साईकिल व दो मोबाइल संग शातिर चोर गिरफ्तार

UP ORG Desk
5 years ago
Exit mobile version