Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

UP Crime : जौनपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या,खेत में खड़ी बोलेरो में मिला शव,जाँच में जुटी पुलिस

शुक्रवार की शाम को एक बारात में सामिल होने की बात कहकर घर से गया था बाहर।

जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर से सनसनीखेज़ वारदात सामने आयी जहा खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर पुर गांव में इमामापुर मार्ग के बगल शनिवार की सुबह खेत में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में युवक की सिर कूचकर हत्या के बाद शव वाहन में पड़ा हुआ पाये जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक तिघरा बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। उसके स्वजनो का कहना है कि वह शुक्रवार की शाम अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर जफराबाद एक बारात में सामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। वाहन के पास ही शराब की शीशियां, ग्लाश और नमकीन के खाली पैकेट भी पड़े मिले।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक़ जनपद के खेतासराय कस्बा निवासी अशोक कुमार (38) पुत्र रामधनी की ससुराल स्थानीय थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में है। वर्षो पूर्व वह तिघरा बाजार में ही एक मकान खरीदकर पत्नी व दो बच्चो के साथ रहता चला आ रहा है। इसी मकान में उसकी जनरल स्टोर व ब्यूटीपार्लर की दुकान भी संचालित है। पति पत्नी मिलकर दोनों दुकानों को संचालित करते रहे है। मृतक की पत्नी रीशू देवी ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे घर से जफराबाद एक बारात में सामिल होने की बात कहकर अपनी बोलेरो खुद चलाते हुए निकले थे। शव की स्थिति देख लगता है कि हत्यारे उसके सिर पर लोहे की राड व ठोस पदार्थ से हमला कर मौत के घाट उतारा है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी।

 

Related posts

अब पुलिस ने उपनिरीक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर बरसाईं लाठियां!

Sudhir Kumar
8 years ago

UP Lockdown Breaking: रात 12 बजे से सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन: पीएम

Desk Reporter
5 years ago

चेन्नई दंपत्ति पर हमले के बाद NH 58 पर पुलिस का हाई अलर्ट

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version