विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्ध सैनिक बल द्वारा गुरूवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।

सरोजनीनगर में जांची गई सुरक्षा

  • सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सीओ कृष्णानगर व सरोजनीनगर इन्सपेक्टर सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने इलाके के बदालीखेड़ा, चिल्लावां, कानपुर स्थित बाग नवंबर तीन और अनौरा गांव में पहुंचकर पैदल मार्च किया।
  • इस दौरान गाड़ियों व रास्ते में लगे राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर तथा पोस्टर हटाने के साथ ही लोगों से शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।
  • फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ जवानों के साथ महिला सिपाही भी शामिल रही।
  • वहीं बंथरा थाना क्षेत्र में सरोजनीनगर एसडीएम एसके सिंह के नेतृत्व में फ्लैग  मार्च निकाला गया।
  • यहां स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानो ने बंथरा कस्बा, जुनाबगंज, कटी बगिया व पहाड़पुर में पैदल मार्च किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें