मनकामेश्वर मठ-मन्दिर के तत्वाधान में चल रहे मतदाता जागरण अभियान के अन्तर्गत आज खालसा इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक मतदाता जागरण यात्रा का आयोजन गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से शुरू किया गया।
धर्मगुरुओं ने लिया भाग
- यात्रा में मनकामेश्वर मठ मन्दिर की महन्त देव्यागिरि के सानिध्य में गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा व हजरत मौलाना अब्दुल रसीद फिरंगी महली ने भाग लिया।
- महन्त देव्यागिरि ने रैली को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से स्वस्थ लोकतन्त्र की स्थापना हेतु अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
- राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कहा कि हमें सशक्त सरकार के लिये अधिक से अधिक मतदान करना होगा।
- मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि हमें मतदान धर्म, जाति, भाषा, वर्ण से ऊपर उठकर करना होगा तभी स्वस्थ लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना होगी।
यहां दे निकली जागरूकता रैली
- मतदाता जागरूक यात्रा गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से शुरू होकर नाका चौराहा, ऐशबाग रोड,
- डीएवी कॉलेज, आर्य नगर, चारबाग स्थित सब्जी मण्डी, लाटूश रोड, बांसमण्डी चौराहा होते हुए नाका हिण्डोला पर समापन हुआ।
- रैली में बच्चों द्वारा मतदाताओं से मतदान की अपील के बैनर लिये हुए थे और लोगों से मतदान की अपील कर रहे थे।
- आयोजन में प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह दुआ, सतपाल सिंह, हरमिन्दर पाल सिंह, राजवन्त सिंह, रंजीत सिंह,
- सतवीर सिंह, जगदीश गुप्ता, उपमा पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय (गोलू), पंकज भगत सहित अनेक सेवादारों ने सहयोग प्रदान किया।