मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यूपी विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार यूपी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला (triangular fight) होना है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां मजबूती से चुनाव लड़े, कोई सरेंडर न करे
अखिलेश यादव का कहना है कि सपा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव में समीकरण भले ही कुछ भी बनें, लेकिन काम में कोई भी दल उनका मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होने कहा कि सपा अपने काम के दम पर दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समीकरण की बात अलग है, लेकिन काम में हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है। जनता के लिए विकास कार्य कराने में सपा सबसे आगे है।
इस दौरान उन्होने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग केवल बातें करते हैं वे लोग अबकी बार ये, अबकी बार वो जैसे नारे देते हैं लेकिन काम कुछ नहीं करते।
वहीं बसपा का तो कोई एजेंडा ही नहीं है। जो नौ साल से पत्थर बनकर बैठे हैं, वो लोग पुनर्जीवित नहीं होंगे। ऐसे में हम किसी से मुकाबला नहीं मानते।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मथुरा काण्ड और बुन्देलखण्ड सूखा जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होने कहा की मथुरा की घटना प्रशासनिक चूक का नतीजा थी।मथुरा की घटना में कहां और किस स्तर पर चूक हुई, इससे जुड़े सभी तथ्यों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित किया है।
वहीं सीएम ने बुंदेलखण्ड सूखा के सवाल पर कहा बुंदेलखंड के आपदा प्रभावित किसानों और गरीबों को मदद देने में सरकार कोई कसर बाकी नहीं रख रही है। मैं सूखा पीड़ितों को मदद बांटने खुद गया। हमारे जितना काम किसी ने नहीं किया।
एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि 2 अक्तूबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हम गाड़ी तो चलाएंगे ही, साथ ही साइकिल भी चलाएंगे। एक्सप्रेस-वे के बन जाने से राज्य के विकास की रफ्तार तेज होगी।
सीएम ने कहा कि मै कानून-व्यवस्था से संतुष्ट हूं, हमने बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए नई तकनीक को शामिल किया है, और जल्द ही हम डायल 100 व्यवस्था लागू करने जा रहें हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस 10 से 15 मिनट में पहुंच जायेगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वीमन पावर लाइन की बनाई गई जिसकी सफलता किसी से छिपी नहीं है। जहां तक विपक्ष का सवाल है तो उनके पास समाजवादी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें