यूपी के आबकारी व मद्यनिषेध मंत्री (up excise minister) जय प्रताप सिंह ने सोमवार को बीजेपी कार्यालय में बैठकर जन समस्‍याएं सुनीं। जय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी समस्याओं का सही समय पर निस्‍तारण करें। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि यदि कोई अधिकारी आम जनता की समस्‍याओं के प्रति लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ योगी सरकार सख्त कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें: उन्नाव: NRHM घोटाले की सुगबुगाहट, डीएम ने बिठाई जाँच!

योगी सरकार जनता की सरकार है

  • आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जनसमस्‍याओं को सुनते हुए कहा कि योगी सरकार आम जनता की सरकार है।
  • गरीबों को न्‍याय दिलाने के लिए अधिकारियों से कानून का पालन करवाया जाएगा।
  • एक संन्‍यासी की सरकार प्रदेश के आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में ली है।
  • ऐसे में यदि अधिकारी लापरवाही बरतेंगे तो उन्‍हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें: गोमतीनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ चला एलडीए का बुलडोजर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करेंगे

  • मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि योगी सरकार का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करना है।
  • योगी सरकार इस दिशा में दिन-रात काम कर रही है।
  • वहीं, उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल में गरीबों और किसानों को स्‍वावलंबी बनाने की योजना पर बल दिया है।
  • वर्तमान में देश के आर्थिक ढांचे को सुधारने का काम काफी बड़े स्‍तर पर किया जा रहा है।
  • पिछले तीन सालों में मोदी सरकार इसमें सफल भी हुई है।
  • अब यूपी में योगी सरकार आने के बाद केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के लोगों को भी मिलेगा।
  • केंद्र सरकार के साथ बेहतर सामंजस्‍य बिठाकर विकास की गति को दोगुना किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: ALERT: फिरोजाबाद जिला जेल में लगाई जा रही साल 2018 की मुहर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें