अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को किसान (disrupt PM Modi) प्रदेश भर में हाइवे जाम करके विरोध दर्ज कराएंगे। किसान सुबह 5 बजे से 9 बजे तक सड़कों पर धान, गेंहू, आलू, गन्ना और दूध लेकर योगा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे करेंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी की जेलों से ऑपरेट हो रहे 178 नंबर!
- यह बातें भारतीय किसान यूनियन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने uttarpradesh.org से खास बातचीत करते हुए कहीं।
- उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध के प्लान को देखते हुए प्रशासन परेशान है।
- प्रशासनिक अधिकारी किसानों के ऐलान को वापस लेने का दवाब बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- वीडियो: खुद को ठगा महसूस कर रहे अंसल एपीआई में रहने वाले!
… तो चार घंटे ठप रहेगा यातायात
- उन्होंने कहा कि 20 तारीख को पीएम राजधानी आ रहे हैं।
- वह 21 जून को योग करेंगे।
- इस दौरान यूपी के किसान मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुई घटना के विरोध में पीएम का विरोध करेंगे।
- लखनऊ मंडल से जुड़े नेशनल हाइवे को लखनऊ मंडल से जुड़े किसान जाम करके हाइवे पर ही योग करेंगे।
ये भी पढ़ें- बिना जैमर वाली जेलों में भेजे गए बाहुबली
- किसान नेता ने कहा कि किसान धान, गेंहू, आलू, गन्ना और दूध लेकर योगा कर पीएम का विरोध करेंगे।
- उन्होंने बताया कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के जीपीओ पर योग करेगा तो सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, फैजाबाद रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड और लखीमपुर रोड पर किसान योग करेंगे।
ये भी पढ़ें- वीडियो: सर्किट हाउस बना शराबियों का अड्डा!
- उन्होंने कहा कि हाइवे को केवल चार घंटे के लिए ही जाम किया जाएगा।
- इस दौरान मिलिट्री और एम्बुलेंस को केवल जाम से निकलने की छूट देंगे।
- उन्होंने कहा कि हम योग का नहीं बल्कि पीएम का विरोध करेंगे।
ये भी पढ़ें- वीडियो: वेतन ना मिलने पर नगर निगम जोन 3 में हंगामा!
- किसानों का दर्द बांटते हुए हरिनाम ने कहा कि किसान योग का नहीं बल्कि पीएम का विरोध करेंगे।
- किसान नेता ने कहा मोदी खुद को किसानों का हमदर्द कहते फिरते हैं लेकिन मध्यप्रदेश की घटना में ना तो उनका कोई मंत्री किसानों के यहां झांकने गया और ना ही पीएम।
ये भी पढ़ें- बकाया फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को पीटा!
- इससे पूरे देश के किसान काफी दुखी हैं।
- हरिनाम ने कहा कि किसान अगर योग करेंगे तो फिर पूरा देश योग करना सीख जाएगा।
- इसीलिए (disrupt PM Modi) हाइवे पर योग करने का निश्चय लेकर प्रधानमंत्री का विरोध करेंगे।
ये भी पढ़ें- वीडियो: गायत्री के अवैध आशियाने पर चला एलडीए का बुलडोजर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bhartiya kisan union harinam singh verma
#Country-wide Performance
#exhibition
#Farmers protest against paddy
#Harinam Singh Verma
#highway jam
#Indian Farmer Union
#kisan andolan
#Kisan Movement
#kisanon ka pradarshan
#Milk
#Movement Strategies
#Performance in Haridwar
#Performing on Jantar Mantar
#pm modi
#potato
#security system
#sugarcane
#wheat
#Yoga Day
#आंदोलन की रणनीति
#आलू
#किसान आंदोलन
#किसान धान
#गन्ना
#गेहूं
#जंतर मंतर पर प्रदर्शन
#दूध
#देश व्यापी प्रदर्शन
#पीएम मोदी
#प्रदर्शन
#भारतीय किसान यूनियन
#योग दिवस का विरोध
#सुरक्षा-व्यवस्था
#हरिद्वार में प्रदर्शन
#हरिनाम सिंह वर्मा
#हाइवे जाम
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.