उत्तर प्रदेश में बाढ़ से तबाही मची है, बाढ़ से जहाँ लोग बेघर हुए वहीं फसलें पूरी तरह तबाह हो गईं है। इसके चलते गुरुवार को 12 लोगों की मौत होने (rescue operation) की खबर है। यूपी की प्रमुख नदियां खतरे खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं। इसके चलते हजारों गांव पानी पानी हो गए हैं। लोग जहां बचाव कार्य के लिए सेना को बुला लिया गया है।
वीडियो: नोएडा में एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, 29 गिरफ्तार
कहां कितनी हुईं मौतें
- जानकारी के मुताबिक, (rescue operation) बलरामपुर व बहराइच में डूबने से दो-दो लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में एक व्यक्ति लापता है।
- गुरुवार को गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी में एक-एक और गोंडा के नवाबगंज में सोती नाले के पास बाढ़ के पानी में डूबकर एक बालक की मौत हो गई, जबकि एैली परसौली में दस परिवारों के कच्चे मकान सरयू नदी में समा गए।
गोरखपुर हादसे पर पीआईएल: सुनवाई कल
- बहराइच में नानपारा, मिहींपुरवा, महसी, कैसरगंज तहसीलों में घाघरा का कहर जारी है।
- जिले में चार लोगों की डूबकर मौत हो गई।
- अयोध्या में सरयू लाल निशान से 96 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंचीं।
- बाराबंकी में घाघरा नदी का पानी खतरे के निशान 106.07 से एक मीटर ऊपर बह रहा है।
- बाढ़ के पानी से तटवर्ती करीब डेढ़ सौ गांवों में पानी भरा है।
- बाढ़ क्षेत्र में एक बालक की सर्प दंश से तथा एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई।
- लखीमपुर में बारिश के बाद उफनाई घाघरा व शारदा ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है।
- श्रावस्ती में जमुनहा ब्लॉक के घुमना गांव में घर के आंगन में भरे पानी में डूबकर चार वर्षीय बालक की मौत हो गई।
सपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर की भाजपा सरकार के क्रियाकलापों की शिकायत
- बलरामपुर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।
- अंबेडकरनगर में घाघरा का पानी टांडा तहसील और गांवों की ओर बढ़ रहा है।
- गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिले बाढ़ की चपेट में हैं। घाघरा, राप्ती, गोर्रा, रोहिन, घोंघी आदि नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं।
- कुशीनगर में कई जगह बांध टूटने व रिसाव के चलते गांव-कस्बों में पानी घुस गया है।
- मानीराम में सोनौली हाईवे डूबने से नेपाल, सिद्धार्थनगर और महराजगंज के कई हिस्से गोरखपुर से कट गए हैं। आवागमन बंद है।
- पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ, एसएसबी बचाव राहत कार्य में लगी है।
- राशन पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकाप्टर लगाए गए हैं। गोरखपुर जिले में भी स्थिति बिगाड़ने पर सेना बुलाई गई है।
- महराजगंज के बृजमनगंज में हाता बेला हरैया गांव की किरन, अनिता और पूनम की घोंघी नदी में डूबने से मौत हो गई। डोमरा-जर्दी बांध छह जगहों पर टूट गया है।
- फिलहाल सेना राहत एवं बचाव कार्य (rescue operation) में जुटी है।
वीडियो: छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप, थाने पर हंगामा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.