Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी में पलायन पर सरकार ने मांगी पुलिस से रिपोर्ट

up-government-asks-report-over-migration-due-to-communal-tension

up-government-asks-report-over-migration-due-to-communal-tension

उत्तर प्रदेश में हो रहे साम्प्रदायिक तनावों के बाद सरकार ने जिलों में हो रहे पलायन पर रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश सचिव भगवान स्वरुप ने खत लिख कर डीजीपी और डिविजनल कमिश्नर्स से जानकारी मांगी है. सचिव ने 28 फरवरी 2017 तक किये गये पलायनों के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

एक हफ्ते का दिया है वक्त:

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव के कारण हुए पलायन के मुद्दे उठ रहे है. इस मामले में यूपी सरकार ने डीजीपी और डिविजनल कमिश्नर्स को खत लिखकर इस बारे में जानकारी मांगी है. सरकार के सचिव भगवान स्वरुप ने 29 मार्च को पत्र लिख कर पुलिस उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट जमा करने को कहा है. इसमें 28 फरवरी 2017 तक किए गए पलायनों के बारे में जानकारी और डेटा गृह मंत्रालय को देने के लिए कहा गया है.  इसके लिए प्रशासन ने एक हफ्ते का समय दिया है. बता दें कि यह मुद्दा साल 2016 में भी उठाया जा चुका है।

सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सीनियर अधिकारियों को इस बारे में 20 जून, 2017 को भी निर्देश दिए जाने के बावजूद गंभीरता से नहीं लेने के लिए फटकार लगाई है। पत्र में लिखा है- ‘जो जानकारी इस मामले में दी गई थी, वह मीडिया रिपोर्ट्स या इलाके के लोगों की भावनाओं से मेल नहीं खाती, खासकर पश्चिम यूपी में जहां से पलायन की खबरें आई थीं.’

2016 में उठा था मुद्दा :

इससे पहले यह मुद्दा कैराना के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह ने जून 2016 में उठाया था. उन्होंने 250 हिंदू परिवारों की लिस्ट पेश करते हुए दावा किया था कि उन्हें इलाके में ‘विशेष समुदाय’ के लोगों से डर के कारण कैराना छोड़ना पड़ा था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट ने उनकी बात को सही माना था.

उस वक्त इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले थे और बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया था. यही नहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में जगह तक दे दी.

भाजपा के एक और सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को शिकायती 

Related posts

निर्माण के दौरान ही 228 करोड़ की सड़क में दिखने लगी दरार

Vishesh Tiwari
6 years ago

आगरा मेट्रो रेल परियोजना में महत्वपूर्ण उपलब्धि: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत भाग में पहली टनल का निर्माण कार्य पूर्ण

UPORG Desk
9 months ago

वन विभाग की टीम ने अवैध कब्जे पर चलाई JCB

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version