Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब 94 नहीं 37 विभागों का होगा अस्तित्व, मंत्रियों की बढ़ेगी जवाबदेही

केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी सरकारी विभागों का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा. सरकार ने नीति आयोग की राय के मुताबिक प्रस्ताव तैयार करने के बाद सभी विभागों से इस पर अपनी राय मांगी है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में विभागों की संख्या 94 की जगह मात्र 37 रह जाएगी. उत्तर प्रदेश की सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों के बेहतर तरीके से समायोजन के लिए इस प्रस्ताव को लेकर आई है. पुनर्गठन का उद्देश्य अप्रासंगिक हो चुके विभागों को दूसरे में मिलाकर नया ढांचा तैयार करना है.

अब 94 नहीं 37 विभागों का ही होगा अस्तित्व:

मौजूदा 94 विभागों में नागरिक उड्डयन, सूचना, आबकारी, सतर्कता, सार्वजनिक उद्यम, निर्वाचन, न्याय, खाद एवं रसद, लोक सेवा प्रबंधन, मुख्यमंत्री कार्यालय, बांट एवं माप, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स ही पूरी तरह बरकरार रहेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य विभागों का दूसरे विभागों के साथ विलय कर दिया जाएगा. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कई विभागों की उपयोगिता अब रह नहीं गई है. जिले के कलेक्टर विभागों के अधिकारी से अपनी सुविधा के हिसाब से काम लेते हैं. दूसरी तरफ साइबर क्राइम सहित तमाम तरह की चुनौतियां व आवश्यकताएं भी सामने आती रहती हैं. लिहाजा इस बदलाव की जरूरत सरकार महसूस कर रही है. वही यह भी माना जा रहा है कि नहीं ढांचे का सियासी समीकरण पर भी असर पड़ेगा. पुनर्गठित स्वरुप वाले विभागों का आकार बड़ा होगा. जिनसे विभागों की जिम्मेदारी वर्तमान की अपेक्षा काफी बढ़ जाएगी. यही नहीं इसका असर मंत्रिमंडल के स्वरूप पर भी पड़ेगा. जानकारों का कहना है कि काम के बंटवारे की नियमावली भी बदलेगी. मौजूदा व्यवस्था में ज्यादातर विभाग मंत्री और प्रमुख सचिव तक सीमित हैं. राज्य मंत्री और अन्य अधिकारियों के अधिकार बहुत सीमित हैं जिससे उनकी जवाबदेही तय नहीं हो पाती है. लेकिन इस व्यवस्था के लागू होने के बाद उनकी जवाबदेही भी तय होगी और उनके काम का दायरा भी बढ़ेगा
.

ऐसा है प्रस्तावित ढांचा 

प्रस्तावित ढांचा इस प्रकार है.

सिंचाई एवं जल संसाधन:

वन एवं पर्यावरण:

ग्रामीण विकास:

  • शिक्षा एवं खेलकूद:

व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

Related posts

आजम खां का विवादित बयान, ‘तुम्हें चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए’

Shashank Saini
7 years ago

मथुरा : चाकू के बल पर दम्पति से लूट,जाँच में जुटी पुलिस

Desk Reporter
4 years ago

IAF टचडाउन: 28 घंटे के लिए एक्सप्रेस-वे का ट्रैफिक डाइवर्ट

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version