उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कुछ तसवीरें दिखाकर यह दावा किया था कि बुदेंलखण्‍ड और उसके आस पास के इलाकों में जरूरत के हिसाब से पानी है।

यह भी पढ़ें: बांदा में भूमिहीन मजदूर की भूख से तड़प कर मौत, जिलाधिकारी बोले, ‘नहीं था भूखा

लेकिन अब जो तस्‍वीरें सामने आ रही है उसको देखकर आप अन्‍दाजा लगा सकते हैंं कि अखिलेश सरकार के इन दावों में कितनी सच्‍चाई है।
Bundelkhand Pondयह तस्‍वीरें यह बयान करती है कि बुुदेंलखण्‍ड में पानी की समस्‍या कितना विकराल रूप ले चुकी है।

यह भी पढ़े: सूखे पर सामने आया सपा सरकार का झूठ, सरकार को ही नहीं पता की बुंदेलखंड में कहाँ है पानी कहाँ है सूखा
Bundelkhand River

यह कीरत साबर लेक की तस्‍वीर है जो दिखाती है कि यह लेक सूूख चुकी है। पहले जो तस्‍वीर जारी हुई  थी उसमें इसको पानी से भरा हुआ दिखाया था।

यह भी पढ़ें: सियासी उठापटक के बाद ‘वाटर एक्सप्रेस’ में पानी भरने की कवायद शुरू
Bundelkhand

यह तस्‍वीर अर्जुन बांंध की है ज‍हां पानी केे कुछ कतरों के सिवा कुछ भी दिख्‍ााई  नही देता।

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड में सूखा राहत के नाम पर दिये गये ‘समाजवादी किट’ की तेजी से हो रही काला बाजारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें