Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बार्डर पर प्रशिक्षित होमगार्ड की होगी तैनाती- डीजी सूर्य कुमार शुक्ला

देश में सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। सीमा पार से अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार ने सीमा पर BSF से लेकर ITBP की तैनाती कर दी है। इसके अलावा अब उत्तर प्रदेश के होमगार्ड भी उत्तर प्रदेश की सीमा पर तैनात होने जा रहे हैं। इस बारे में पूरी जानकारी मीडिया में आज डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि होमगार्डो की ट्रेनिंग भी इसके लिए बहुत जल्द शुरू की जायेगी।

जल्द शुरू होगी होमगार्डो की ट्रेनिंग :

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आज होमगार्ड विभाग के डीजी सूर्य कुमार शुक्ला ने मीडिया से बातें की। इस दौरान डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश की नेपाल और बिहार बॉर्डर पर अब होमगार्ड के जवान भी तैनात किये जायेंगे। बहुत जल्द ऐसे 1200 जवानों की ट्रेनिंग भी शुरू की जायेगी। इन सभी जवानों को बॉर्डर पर किसी भी समस्या से निपटने के लिए कुशल प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेंड किया जाएगा। इन सभी को भारतीय सेना जैसी ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे उन्हें बॉर्डर पर किसी भी समस्या का सामना करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वर्तमान समय में इन दोनों ही सीमाओं पर SSB के जवानों की तैनाती की गई है।

 

ये भी पढ़ें : लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीएम कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित

 

पहली बार हुआ है ऐसा :

उत्तर प्रदेश की बिहार और नेपाल सीमा पर होमगार्डों की तैनाती की फैसला पहली बार लिया गया है। डीजी होमगार्ड ने बताया कि एसएसबी के जवानों के साथ ट्रेंड होमगार्डों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार को 1200 ट्रेंण्ड जवानों की लिस्ट सौंपी गई है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही बॉर्डर पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती शुरू की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि होमगार्डों के काम से खुश होकर सरकार ने झंडा देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के ज्यादतर होमगार्डों के पास काम हैऔर उनको बराबर ड्यूटी दी जा रही है।

 

ये भी पढ़ें : बसपा नेता व भट्ठा व्यवसायी से मांगी 50 लाख की फिरौती

Related posts

जिला जेल में फंदे से लटकता मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 6 नए मरीज आये सामने

Sudhir Kumar
6 years ago

मेरठ-बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूट

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version