Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा UP INVESTORS SUMMIT 2018

up investors summit 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 फरवरी की सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच जाएंगे जहाँ यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र की औपचारिक शुरुआत बजे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के स्वागत भाषण से होगी. 7 मिनट तक समिट का थीम प्रजेंटेशन होगा, इसके बाद संबोधन का दौर चलेगा. इस समिट के लिए यूपी की सरकार ने भव्य तैयारियां की हैं. समिट में सैकड़ों उद्योगपति आयेंगे और सरकार की कोशिश है कि यूपी में निवेश की अधिक से अधिक संभावनाएं तलाशी जाएँ.

इन्वेस्टर्स समिट की पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था:

इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी जिसमें PAC के साथ CPMF तैनात भी रहेगी . 12 कंपनी PAC,8 SP, 24 एडिश्नल SP, 70 COऔऱ 1500 सिपाही तैनात रहेंगे. केंद्र से DGP मुख्यालय ने 8 कम्पनी CPMF की मांग की गई है. ट्रैफिक के लिए दो अपर पुलिस अधीक्षक, 5 सीओ, 12 TI, 1100 ट्रैफिक सिपाही लखनऊ पुलिस को अतिरिक्त दिए गए हैं.

विशिष्ट मेहमानों के लिए ही मिलेंगे लाइजनिंग अफसर

तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रह जाए इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. 21 और 22 फरवरी को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूबे का मेगा इवेंट होने जा रहा है.राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा देश और विदेश से काफी मेहमान आ रहे हैं. अब तक प्रशासन को करीब 225 मेहमानों की सूची मिली है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि इवेंट से एक दिन पहले ही सूची फाइनल हो जाएगी, लगातार इसमें अपडेट हो रहा है.

बड़े पैमाने पर हो रही तैयारियां

अब तक प्रशासन ने करीब सौ ऐसे विशिष्ट राज्य अतिथि चिह्न्ति किए हैं, जिनके साथ लाइजनिंग अफसर लगाए जाएंगे. इनमें राज्यों के सीएम, सांसद, मंत्री, बड़े उद्योगपति और विदेशों से आने वाले पीएम और उद्योगपतियों को लाइजनिंग अफसर दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रशासन ने संबंधित विभागों और निजी कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर से अतिथियों के लिए बंदोबस्त करें ताकि उनको किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

Related posts

मिड डे मिल में अनियमितता पाए जाने पर कोटा हुआ निलंबित, शिकायकर्ता ने पिछले सत्र में 3 महीने का राशन फर्जी तरीके से किया था गायब, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर हुई कार्यवाही, बबेरु थाना क्षेत्र के बीरा गाँव का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम: बीसी दुबे

Sudhir Kumar
6 years ago

देश के सबसे ऊंचे मंदिर का काम पूरा होगा ‘2020’ तक!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version