देश भर में रोजाना ऐसी घटनाएँ घटित होती रहती हैं जिनसे न केवल हमारे समाज को बल्कि मानवता तक को शर्मसार होना पड़ता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में जेल प्रशासन की तरफ से एक ऐसी पहल की गई है जिसने मानवता के इस गिरते हुए स्तर को ऊंचा उठाने के काम किया है.

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग कैदियों के लिए शुरू हुई ये पहल-

  • उत्तर प्रदेश में जेल प्रशासन की तरफ से एक अनोखी पहल शुरू की गई है.
  • जिसके अंतर्गत प्रदेश भर की जेलों में बंद 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग कैदियों की सूची तैयार की जा रही है.
  • बता दें कि दया याचिका के बाद बुजुर्ग कैदियों की रिहाई को लेकर समीक्षा शुरू की गई है.
  • 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग कैदियों की ये सूची की समीक्षा के बाद राज्यपाल को सौंपी जाएगी.
  • राज्यपाल के अनुमोदन के बाद इन बुजुर्ग कैदियों की रिहाई की जाएगी.
  • बता दें कि बीते 3 महीने में 147 बुजुर्ग कैदियों जबकि एक माह में 77 बुजुर्ग कैदियों को समय पूर्व रिहाई दी जा चुकी है.
  • यही नही प्रदेश की जेलों में अभी भी भारी संख्या में मरणासन्न बुजुर्ग कैदी बंद हैं.
  • जिन्हें अंतिम वक़्त में अपने परिवार के साथ की ज़रुरत है.
  • एडीजी जेल गोपाल लाल मीणा ने प्रदेश की हर जेल से ऐसे ही बुजुर्ग कैदियों की सूची मंगवाई है.
  • जेल प्रशासन की ये पहल इन बुज़ुर्ग कैदियों के लिए किसी वरदान से कम नही है.
  • यही नही जेल प्रशासन की इस पहल ने मानवता की एक मिसाल भी पेश की है.

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें