मध्यप्रदेश के मंदसौर में 5 किसानों की हत्या के बाद अब लखनऊ में किसान यूनियन ने विरोध करने का फैसला किया है. किसान यूनियन किसानों पर गोली चलाये जाने को लेकर आज प्रदर्शन करेगा. किसान यूनियन की तरफ से कहा गया है कि मध्यप्रदेश में किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है.

किसान आन्दोलन में झड़प के बाद 5 किसानों की गोली लगने से मौत:

मध्य प्रदेश में मंदसौर के पार्श्वनाथ में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई. कल प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल आमने-सामने आए. इसके बाद उग्र भीड़ ने पथराव किया. सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई गोली से पांच किसानों की मौत हो गई. जबकि राज्य सरकार कह रही है कि उसने गोली चलाने के आदेश ही नहीं दिए. राज्य सरकार का कहना है कि कांग्रेस आन्दोलन को हिंसक बना रही है जबकि कांग्रेस ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों पर गोली चलवा रहे हैं और उनके विरोध पर उनका मुंह बंद करना चाहते हैं. बहरहाल मंदसौर में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है और आज डीएम को भी इस प्रदर्शन के कारण विरोध झेलना पड़ा है.

मध्य प्रदेश: आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग, 5 किसानों की मौत!

राज्य सरकार फायरिंग करने की बात से कर रही इंकार:

  • राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा कोई फायरिंग नहीं हुई.
  • इस आन्दोलन के कारन पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए है.
  • मध्य प्रदेश5 बार लगातार केंद्र सरकार से कृषि कर्मण अवार्ड हासिल करने वाला प्रदेश है.
  • यहां दो जून से किसान आंदोलन कर रहे है.
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मनाने के लिए कई ऐलान किये है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें